आरती बचपन एक्सप्रेस :
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से निर्वाचित भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है लोधी के खिलाफ एक अपराधिक मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को उनकी सदस्यता समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं इससे भाजपा को बड़ा झटका लगा है|
कुछ दिन पहले ही भाजपा झाबुआ की सीट कमा चुकी है विधायक की सदस्यता समाप्त करने की अधिसूचना जारी करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग को रिक्त सीट की सूचना भेजी जाएगी गौरतलब है कि यह प्रदेश में दूसरा मामला है जिसमें आपराधिक प्रकरण में विधायक को सजा होने पर उसकी सदस्यता समाप्त कर दी गई है ।