कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए मामले....

Update: 2021-04-10 05:00 GMT



देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से अधिक नए मामलों के आने का क्रम टूट ही नहीं रहा है. भारत में एर दिन में कोरोना के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले आए और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले आए और 794 लोगों की मौत हो गई. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद का कहना है कि भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए. मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और संक्रमण से स्वस्थ हो डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई. पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं.

कोरोना की इस दूसरी लहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को महज 57 दिनों में पार कर गई जबकि पहली लहर में इस आंकड़े को पार करने में 98 दिनों का समय लगा था. वहीं वैक्सीनिशन अभियान भी अपनी पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 3415055 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. जिसके बाद कुल लाभार्थियों की संख्या 98075160 हो गई है.

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News