गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, NRC को लेकर की बड़ी मांग

Update: 2019-09-19 13:54 GMT


स्थिति यादव
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहे। ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की थी और पीएम के साथ पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने को लेकर चर्चा की थी। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि गृह मंत्री को NRC को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जो लोग NRC में छूट गए हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने उनकी बात पर गौर करने की बात कही है। आपको बता दें कि गृह मंत्री बनने के बाद ये अमित शाह से सीएम ममता की पहली मुलाकात थी।
_

Similar News