प्रशांत किशोर ने ट्विट कर नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बता दिया

Update: 2020-11-16 14:28 GMT

कभी नीतीश कुमार के खास रहे और उनके चुनाव का प्रबंधन करने वाले प्रशांत किशोर के बिगड़े बोले ने दोनों के बीच की दुरी को एक बार फिर जनता के सामने ला दिया \

नीतीश के शपथ ग्रहण के बाद प्रशांत किशोर ने ट्विट कर उन्हें थका हुआ नेता बता दिया \ वो तो नीतीश को भाजपा द्वारा इस पद पर 'मनोनीत किया है कहकर चुटकी लेते नजर आये \

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के चुनावी दंगल से शब्द उठाते हुए अब चुनाव बाद फिर से नीतीश को थका हुआ नेता कह कर एक बहस छेड़ दी है \

वैसे तो चुनाव की रैल्लियों के दौरान नीतीश ने अंत आते आते ये घोषित कर दिया था की ये उनका आखिरी चुनाव है पर नीतीश को अभी से थका हुआ बता देना कहा तक जायज है जबकि अमेरिका जैसे देश में उनका राष्ट्रपति ७७ का आदमी जीतकर आया है \

बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ते हुए नीतीश कुमार ने दो दशक में सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शोभा बढाई है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में उनका राज्याभिषेक हुआ \

इस पद पर सर्वाधिक लंबे समय तक रहने वाले श्रीकृष्ण सिंह के रिकार्ड को नीतीश तोड़ सकते है |


Similar News