पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को फोन कर दी बधाई, ट्वीट कर दी जानकारी.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन से फोन पर बात की। दोनों देशों के नेताओं ने इस दौरान परस्पर रणनीतिक साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन तथा भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को लेकर साझा प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर चर्चा की। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बाइडन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है।
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व की बात है। इंडो पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका और भारत के साझा सहयोग की चर्चा के साथ चीन के कान खड़े हो गए हैं। दरअलस, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में चीन का दखल निरंतर बढ़ रहा है। चीन अपने सामरिक प्रभुत्व के लिए इंडो पैसिफिक में अपना दबदबा बढ़ा रहा है। चीन के इस कदम से अमेरिका बेहद चिंतित रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इस क्षेत्र में भारत ने अमेरिका का पूरी तरह से साथ निभाया है।
अराधना मौर्या