प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सपा कार्यकर्ताओं को नहीं लग रहा कोरोना से डर
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सपा कार्यकर्ताओं को नहीं लग रहा कोरोना से डर
बेखौफ होकर कर रहे हैं चुनाव प्रचार
आशुतोष सिन्हा प्रत्याशी स्नातक एमएलसी के चुनाव प्रचार के दौरान सपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने बिना मास्क के चुनाव प्रचार किया ।
इसमें समाजवादी पार्टी के बड़े नेता दिलशाद अहमद के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। इसमें लल्लापुरा पार्षद हारुन अंसारी भी शामिल रहे।
इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई इसमें समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष और भी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बिना मास्क के चुनाव प्रचार किया गया।
एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।
और एक तरफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना को बढ़ावा दे रहे है।
यह कार्यक्रम कई स्कूलों में किया गया जिससे करोना फैलने का डर फैल रहा है।