मोदी सरकार अब ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा बड़ी व्यापारी बन गई है: जाने कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप का बयान

Update: 2020-12-18 15:00 GMT



देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 21 दिन से हो रहा है किसान आंदोलन के बीच राजनीतिक सियासत मे आरोपों की बौछार भी तेज हो गई है। सभी विपक्ष ने मिलकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं, इसी बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि 'किसान 21 दिन से सर्दी में, लाखों की संख्या में, दिल्ली के चारों तरफ न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मोदी सरकार आप ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा बड़ी व्यापारी बन चुकी है। जो किसान की मेहनत की गंगा को मैली कर मुट्ठी भर पूंजीपतियों को पैसा कमवाना चाहती है।

आपको बता दें कि दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन के बीच में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में किसान सम्मेलन में किसानों को संबोधित किया। जहां नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए कार्यों से किसानों को अवगत कराते हुए अपनी सोच को गंगा जल व नर्मदा नदी जैसा पवित्र बताया। वहीं विपक्ष ने पलटवार करते हुए मोदी सरकार को ईस्ट इंडिया कंपनी करार दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बोला कि विपक्ष को इस कानून से ऐतराज इसलिए है क्योंकि उनको लगता है कि उनके किए गए वादों को भाजपा ने कैसे पूरा कर दिया। विपक्ष अच्छी तरह से जानता है कि यह कानून किसानों के लिए कितना लाभदायक होगा। परंतु अपनी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के किसान वैज्ञानिक व अर्थशास्त्री हमेशा से कृषि के क्षेत्र में बदलाव को लेकर एक कानून की मांग करते आए हैं। यह वही कानून है जो कृषि के क्षेत्र में आमदनी बढ़ाने में किसानों की मदद करेगा। परंतु विपक्ष को इससे परेशानी है, क्योंकि वह अपने घोषणापत्र में इस कानून को लाने का वादा करते हैं, और वोट मिलने के बाद भूल जाते हैं। वो सिर्फ इसलिए क्योंकि उनकी प्राथमिकता किसान नहीं थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकार को किसानों का दर्द नहीं दिखता सरकार अब ईस्ट इंडिया कंपनी से भी ज्यादा बड़ी व्यापारी बन चुकी है।

नेहा शाह

Similar News