ताबड़-तोड़ प्रचार में जुटे राजद नेता तेजस्वी यादव, करेंगे तीन जनसभाएं

Update: 2025-10-26 06:59 GMT




बिहार चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। महागठबंधन के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं। बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का आज तीन जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। तेजस्वी यादव सबसे पहले कटिहार की प्राणपुर विधानसभा में आजमनगर स्थित थाना मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे अररिया में दो जनसभा को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष जोकिहाट विधानसभा में उमानाथ राय उच्च विद्यालय में दूसरी और नरपतगंज विधानसभा में नरपतगंज हाई स्कूल मैदान में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।


Similar News