अभिनेत्री उर्मिला ने छोड़ा कांग्रेस का साथ शिवसेना में शामिल कहा- पार्टी के लिए अभी भी सम्मान।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर जो राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए कांग्रेस में आई थी, उन्होंने अब कांग्रेस का हाथ छोड़कर शिवसेना का हाथ थाम लिया है। प्रेस वार्ता मे उर्मिला ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के साथ कुछ समय तक जोड़ने के लिए कोई पछतावा नहीं होगा। पार्टी के लिए उनके मन में अभी भी पहले जैसा ही सम्मान है।
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर नहीं है एजेंसी से कहा की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास आघाड़ी सरकार ने 1 साल में जबरदस्त काम किया है। और कोविड-19 महामारी व प्राकृतिक आपदाओं के समय में लोगों की अच्छी देखभाल की है।
उर्मिला ने एजेंसी से कहा कि वह कोई ऐसी व्यक्ति नहीं है जिन्हें अफसोस हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद भी पार्टी के बारे में मैंने कुछ भी नहीं कहा क्योंकि मैंने जितना भी समय कांग्रेस के साथ बिताया है वह बहुत अच्छा था और पार्टी के लिए मेरे मन में अभी भी पहले जैसा ही सम्मान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ बोलने का मेरे पास कोई कारण नहीं है, और मैं ऐसा क्यों करना चाहूंगी।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के अपने फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए अंतरात्मा की आवाज ज्यादा मायने रखती है। आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर को मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि कांग्रेस में निरंतर हार के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय नहीं किया है। मुझे अभी भी विधानसभा में पद देने की बात की जा रही थी। परंतु मैंने सोचा कि जब मैं पार्टी से अलग हो चुकी हूं। इसीलिए अब कोई पद लेना ठीक नहीं होगा।
उर्मिला जिनकी उम्र कर ली करीब 46 वर्ष है उन्होंने कहा कि जैसे वह जनता के लिए एक उत्तम अदाकारा बनी है वैसे ही अच्छी नेता बनने की भी कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी नेता नहीं बनना चाहती जो एक बंद रूम में बैठकर ट्विटर पर ट्वीट करें..... उन्होंने कहा कि मुझे पता है क्या करना है और कैसे काम करना है जो कि मैं अपने अनुभवों से सीख लूंगी। इस बीच उन्होंने प्रेस से बहुत सारे विषयों को लेकर बातचीत की।
तथा कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अभी भी पहले जैसा सम्मान मेरे मन में है।
नेहा शाह