तृणमूल कांग्रेस मे ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी दोनों के बीच सियासी बयानबाजी शुरू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जो कि 2021 के अप्रैल मई के महीने में होंगे। चुनाव को लेकर भले ही आधिकारिक रूप से बिगुल बजा दिया गया हो परंतु राजनीतिक पार्टियों के बीच में अभी से चुनाव जीतने की होड़ सी लगी हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप कर रहे हैं। और अब रैलियों में भी जुबानी जंग दिखने लगी है।
आपको बता दें कि बुधवार को जहां एक और तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के होम टाउन पूर्वी मिदनापुर जिले के कोताई में रैली करके अपना रूप दिखाया तथा शुभेंदु अधिकारी पर जमकर आरोपों की बौछार की। तो वही आज उसी जगह पर शुभेंदु अधिकारी भी रैली कर के अपना जलवा दिखा सकते हैं।
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है। 19 दिसंबर को भारत के गृहमंत्री पश्चिम बंगाल में दो दिवसीय दौरे के दौरान मिदनापुर में रैली के लिए पहुंचे। जहां पर शुभेंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। शुभेंदु अधिकारी के साथ-साथ 72 अन्य नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आने का फैसला किया।
पार्टी के नेता कि आवाजाही दोनों तरफ से लगी है, जहां ममता बनर्जी का मुख्य कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी की सदस्यता ली। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद की पत्नी सुजाता मंडल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोपों की बौछार करते हुए तृणमूल कांग्रेस में सदस्यता ले ली।
आपको बता दें कि मिदनापुर को तृणमूल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और शुभेंदु अधिकारी का जलजला वहां पर हमेशा से कायम रहा है। अब देखना यह होगा कि वहां की जनता भाजपा में शामिल शुभेंदु अधिकारी का साथ देती हैं या फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का।
आपको बता दें कि आज मिदनापुर में अपनी रैली के लिए शुभेंदु अधिकारी वहां पर जाने वाले हैं,जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियां जोरों शोरों से कर रही हैं।
नेहा शाह