कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है ,और कहा यह कानून अपराधिक कानून हैं ।
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार चाहती है कि किसान मंडी जाकर छोटे कारोबारियों से बातचीत करने के बावजूद बड़े कॉरपोरेट से बात करें। उन्होंने कहा इसका नतीजा यह होगा कि कृषि क्षेत्र में जिन करोड़ों किसानों एवं मजदूरों को रोजगार मिला है, वह भी बेरोजगार हो जाएंगे और सारा फायदा कारपोरेट वाले उठा लेंगे।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया की देश के बुनियादी मजदूरों, कामगारों, किसानों ,मछुआरों पर हमला कर रही है। उन्होंने नोटबंदी जीएसटी और लॉकडाउन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।