कृषि क्षेत्र में अपेक्षित निवेश सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा केंद्र: तोमर

Update: 2021-02-05 08:21 GMT

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा गया कि 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी ढांचा कोष के तहत प्रदान किया गया है  केंद्र ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि अपेक्षित निवेश कृषि क्षेत्र तक पहुंचे |

राज्य  सभा में कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा की हमने उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक एमएसपी प्रदान करना शुरू कर दिया है। साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपये का कृषि बुनियादी ढांचा कोष आत्मानिर्भर पैकेज के तहत दिया गया है। हमने कृषि क्षेत्र में अपेक्षित निवेश सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

तोमर ने कहा कि गांवों में रहने वाले लोगो को   सरकार की  योजनाओं से उनके  जीवन में बदलाव आया है |कृषि मंत्री बोले, हमारा प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो और सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान तेजी से बढ़े। ये कृषि कानून भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं सदन और किसानों को बताना चाहता हूं कि पीएम मोदी किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमने मनरेगा के लिए लगातार फंड बढ़ाया मनरेगा से 61,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.115 लाख करोड़ रुपये कर दिया।उन्होंने कहा कि 10 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया गया

|"हम सभी जानते हैं कि COVID-19 के कारण 2020 हम सभी के लिए कठिनाइयों का वर्ष था  अर्थव्यवस्था और रोजगार भी इसके कारण प्रभावित हुए थे \

 हमारे देश के लोकतंत्र और नागरिक दोनों ही इस देश की महान शक्तियां हैं यह इस बात का परिणाम है कि देश ने  लॉक डाउन के दौरान अनुशासन का प्रदर्शन  किया, वह दौर इतना चुनौतीपूर्ण था कि अगर महामारी का विस्तार होता, तो शायद हमारे पास इससे निपटने के लिए संसाधन भी नहीं थे।

पीएम मोदी ने उस दौरान राज्य सरकारों के साथ मिलकर बड़े कदम उठाए | इससे इस महामारी पर भारत में विजय मिलने वाली है , इस दौरान  जनता ने  सब कानूनों का  सर्वोत्तम तरीके से पालन किया |




Similar News