संपन्न हुआ छात्र संघ चुनाव समाजवादी छात्र सभा ने मारी बाजी अध्यक्ष पद पर काबिज हुए विमलेश यादव

Update: 2021-02-25 15:30 GMT


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में सुबह 9:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान होने के बाद 3:30 पर मतगणना प्रारम्भ हुआ। कड़ी धूप में छात्रों ने वोट देने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार किये। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती भी किया गया था। पिछले वर्ष चुनाव के समय छिटपुट घटनाओं को देखते हुए चुनाव अधिकारी ने जिला प्रशासन से पूरा सहयोग का मांग किया था।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्र संघ चुनाव के नतीजे शाम करीब 5.30 बजे घोषित किए। जारी परिणाम के अनुसार, अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार विमलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद NSUI के प्रत्याशी संदीप पाल, महामंत्री पद पर NSUI के ही प्रफुल्ल पांडेय और पुस्तकालय मंत्री पद पर निर्दल प्रत्याशी आशीष गोस्वामी विजयी हुए। एबीवीपी का खाता नहीं खुला।

विजयी प्रत्याशी विमलेश यादव ने 1859 मत के साथ एनएसयूआई के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आलोक रंजन को 635 मतों से हरा दिया। आलोक को 1224 मत पड़े वहीँ ABVP प्रत्याशी शशि शेखर को 1139 मत मिले।उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के संदीप पाल को 2467 मत मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी छात्रसभा के संजय कुमार यादव को 1269 मतों से हरा दिया। महामंत्री पद पर एनएसयूआई के प्रफुल्ल पांडेय को 2360 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटम प्रतिद्वंदी ABVP के अभय शक्ति सिंह को 801 मतों से हरा दिया।पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष गोस्वामी ने 2767 मत पाकर जीत का परचम फहराया।

कड़ी सुरक्षा के बीच 47.38% मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। कुलपति प्रोफ़ेसर टीएन सिंह ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जीते हुए प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर रवाना किया गया।

छात्रसंघ चुनाव में समाजवादी छात्र सभा और NSUI के प्रत्याशियों के सिर सजा जीत का ताज, ABVP का नहीं खुला खाता।

Similar News