उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के कैबिनेट का विस्तार आज यानी शुक्रवार शाम पांच बजे होगा. राजभवन में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. मंत्रिमंडल में चार नए चेहरों को शामिल किया जाएगा जबकि एक मंत्री का टिकट काटा है.|
मदन कौशिक को मंत्री पद से हटाकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे और 3 बार हरिद्वार से लगातार विधायक हैं. तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में जो नए चेहरे शामिल होंंगे उनमें मुन्ना सिंह चौहान, बिशन सिंह चुफाल, महेंद्र भट्ट और बंशीधर भगत के नाम शामिल हैं. वहीं हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सतपाल महाराज, धन सिंह और रेखा आर्य मंत्रिमंडल में बने रहेंगे.
सीएम तीरथ सिंह रावत खुद भी नई कैबिनेट के लिए संगठन से बातचीत कर रहे हैं. अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में संगछन की राय कैबिनेट के लिए काफी अहम है. माना जा रहा है कि लंबे समय से रहने वाले विधायकों और कुछ पुराने मंत्रियों को भी नई कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वहीं चुनाव को देखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
अराधना मौर्या