व्हीलचेयर पर ममता बेनर्जी ने रैली को किया संबोधित, बोली ये बात...

Update: 2021-03-15 09:30 GMT



पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बाघमुंडी इलाके में रैली को संबोधित करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचीं। ममता बनर्जी ने इस दौरान खुद को घायल होने का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे चोट लगी, लेकिन सौभाग्य से बच गई।

ममता बनर्जी ने कहा कि चोटिल होने के बावजूद मुझे निकलना पड़ा। इसकी वजह यह है कि मेरे दर्द से ज्यादा दर्द राज्य के लोगों का है। मैं उन्हें छोड़ नहीं सकती। आदिवासी इलाके के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक दौर में यहां काफी आतंक था, जिस पर लगाम लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासियों के हित में कानून बनाए हैं।

इसके साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गैस, तेल के दामों में इजाफा कर दिया गया है। इस तरह उज्ज्वला योजना अंधेरा योजना में तब्दील हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है और इसका जवाब उन्हें पश्चिम बंगाल में मिलेगा।

ममता बनर्जी ने अपनी चोट का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत से लोगों को लगता था कि मैं बाहर नहीं आऊंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनी रहेगी को आपको मुफ्त राशन मिलता रहेगा। सीएम ने कहा कि मई के बाद किसी को भी राशन के लिए दुकान पर आने की जरूरत नहीं होगी। हम घर-घर राशन पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।

अराधना मौर्या

Similar News