मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया से चुनाव प्रचार का किया आगाज, बोले यह बात...

Update: 2021-03-16 11:45 GMT



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब केवल 45 दिन बाकी रह गए हैं और 2 मई के बाद बीजेपी की सरकार टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाएगी। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा-मैं स्वंय मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम और लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरती पर परमहंस रामकृष्ण जी की पावन धरती पर आया हूं इसके लिए हृदय से अभिनंदन ।

योगी ने रैली में कहा कि टीएमसी को गंडों को सज़ा दी जाएगी।, 'अब टीएमसी की गुंडागर्दी और ज्यादा नहीं चलेगी, सिर्फ 45 दिन रह गए हैं। ये अराजकता बहुत दिनों तक नहीं चलेगी। यहां आया था तब यहां के सीएम ने उस पर पाबंदी लगा दी थी। तब 35 किमी. रोड के रास्ते से आया था। जब बंगाल में चुनाव का शुभारंभ करना था तो मैंने कहा कि इसकी शुरुआत पुरूलिया से ही करूंगा।'

योगी ने भी कहा कि राज्य में अब जल्द बदलाव होगा। उन्होंने कहा, 'मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया।

अराधना मौर्या

Similar News