नरेश टिकैत बोले - बीजेपी भरोसे लायक नहीं उनके सांसद घुटन महसूस करते हैं
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन लगभग 4 महीने से जारी है। इस प्रदर्शन को विपक्ष का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आपको बता दें कि बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी विश्वास के लायक नहीं हैं।
उन्होंने यह बात मीडिया कर्मियों से किसान यूनियन की बैठक जोकि दिल्ली उत्तर प्रदेश की सीमा गाजियाबाद में हुई थी उसमें कहा। टिकैत ने कहा, ''सत्यपाल मलिक (मेघालय के राज्यपाल) जैसे और लोग आगे आएंगे, किसान उनकी सच्चाई का सम्मान करते हैं। भाजपा सांसद अब घुटन महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बड़ी खबर का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन काले कानूनों के खिलाफ हम 26 मार्च को भारत बंद करके होलिका दहन करेंगे। चर्चा में शामिल कई और नेताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के चार महीने 26 मार्च को पूरे होने के मौके पर राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान के दौरान भी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान 12 घंटे तक बंद रहेंगे।
इसके बाद, 28 मार्च को केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों की प्रतियों का होलिका दहन किया जाएगा। किसानों के 26 मार्च और 28 मार्च को भारत बंद के ऐलान ने सरकार की नींद उड़ा दी है। क्योंकि किसान किसी भी हालत में रोजमर्रा की दुकानों पर भी ताला नहीं हटने देंगे। जिससे आम जनजीवन को और हानि पहुंचेगी। बता दें कि सरकार से कई दौर की बैठक के बावजूद कोई निर्णय नहीं निकल पाया है। क्योंकि किसानों ने इस कानून को सिर्फ रद्द करने की मांग रखी है इसमें किसी तरह का संशोधन नहीं चाहते।
नेहा शाह