पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को किया संबोधित....

Update: 2021-03-24 06:30 GMT



प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए पश्चिम बंगाल बीजेपी के संकल्पों का भी अहम केंद्र है.

बंगाल का किसान भूल नहीं सकता है कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है.

दीदी ने पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा. यह पैसा टीएमसी सरकार को किसानों तक नहीं पहुंचने देना था. ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खातों में जमा करना चाहती थी, लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गई. दो मई को बीजेपी की सरकार बनेगी और किसानों के हक के तीन साल के पैसे उन खातों में जमा किया जाएगा.. हर किसान सरकार बनते ही बंगाल के हर किसान के खाते में पिछले तीन साल के पैसे दीदी ने नहीं देने दिया. वह देकर रूहूंगा. वादा पूरा करके रहूंगा

असम विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होना है. 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पांच जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.

अराधना मौर्या

Similar News