पहली बार सुपरस्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा की तरफ से करेंगे रोड शो को संबोधित.

Update: 2021-03-25 05:00 GMT

...

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण 27 मार्च से शुरू हो जाएगा और यह पहले चरण का आखिरी प्रचार होगा। आखरी प्रचार को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियों ने जोरों शोरों से एक साथ कई यानी 1 दिन में संबोधन करने का सोचा है। वहीं तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार विरोधाभास की प्रक्रिया में आज पहली बार भाजपा में शामिल हुए बॉलीवुड सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती प्रचार करेंगे। आपको बता दें सुपरस्टार एंड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज एक के बाद 4 रोड शो करेंगे। मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को बीजेपी में शामिल हुए थे।

इसी क्रम में मिथुन चक्रवर्ती का पहला रोड शो बांकुरा के छठना विधानसभा में बंगलार मठ से हेलीपैड तक सुबह 9.05 बजे से। इसी के साथ दूसरा रोड शो बांकुरा के सलतोरा विधानसभा में असुरिया से लेकर हैलीपैड तक सुबह 10.30 बजे। तथा तीसरा रोड शो झारग्राम जिले के झारग्राम विधानसभा में शारदा विद्यापीठ से लेकर पेट्रोल पंप तक दोपहर 2.15 बजे तक होगा। जिसके बाद वह चौथा रोड शो बांकुरा के रायपुर विधानसभा में गोविंदपुर पंप से लेकर बैंक मोड तक शाम 4.10 बजे तक संपन्न करेंगे।

इसी के साथ आज पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती का रोड शो को संबोधित करेंगे और आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हो रहा है। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च को को मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे में 10 अप्रैल, पांचवे में 17 अप्रैल, छठें में 22 अप्रैल, सातवें में 26 अप्रैल और आठवें यानी आखिरी चरण में 29 अप्रैल को मतदान होगा।चुनाव परिणाम 2 मई को आएगा।

नेहा शाह

Similar News