पश्चिम बंगाल चुनाव : राजनीतिक समीकरण के अनुसार फिल्मों के चेहरे कैसे करते हैं चुनाव को प्रभावित....

Update: 2021-03-27 05:30 GMT



भारत हमेशा से एक राजनीतिक गढ़ रहा है जहां की राजनीति पूरे विश्व में चर्चित है। ऐसे में जब बात आती है लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तो सभी पार्टियां अभिनेताओं की भूमिका को लेकर काफी समीकरण बनाती हैं। अभिनेता या अभिनेत्री फिल्मों में जिस तरह के किरदार निभाते हैं, वो जनता को काफी प्रभावित करते हैं। ऐसे में यदि सनी देओल जैसे नेता जब सांसद बनने के लिए चुनावी रण में उतरते हैं, तो लोगों को उनका फिल्मी किरदार काफी प्रभावित करता है। जनता को लगता है कि जैसे वह फिल्मों में देशभक्ति में रहते हैं, वैसा ही उनका असली व्यक्तित्व भी होगा।

अगर बात करें असलियत की तो अभिनेताओं में उनके किरदार को निभाते निभाते देश के प्रति प्रेम आ ही जाता है। ऐसे में जब उन्हें सच में देश के लिए कुछ करने का मौका मिलता है तब वह पीछे बिल्कुल भी नहीं हटते और अच्छा प्रदर्शन करने की पूर्ण कोशिश करते हैं। यदि बात राजनीति में अभिनेताओं की की जाए तो इस बार पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों ही पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारक के रूप में कई अभिनेताओं को रैलियों के लिए तथा उम्मीदवारों के लिए चुनावी रण में उतारा है।

अभिनेता राज चक्रबर्ती जो कि टीएमसी के बैरकपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार है, वह बंगाली फिल्म के निर्माता-निर्देशक और टीएमसी के टिकट पर उत्तर 24 परगना जिले की बैरकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि बीजेपी ने इस सीट के विपक्ष से चंद्रमणि शुक्ला को मैदान में उतारा है। अगर रात चक्रवर्ती के फिल्मी कैरियर की बात करें तो वह ट्रॉलीवुड के कमर्शियल फिल्मों के एक सफल निर्माता के रूप में गिने जाते हैं और इस फील्ड में उन्हें काफी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

बाबुल सुप्रियो अपने अच्छे प्रदर्शन से अब केंद्रीय मंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई विभागों को संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि चुनावी रण में सबसे पहले अच्छे प्रदर्शन के बाद इन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुना गया। गौरतलब है कि इनकी अच्छी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है,और अच्छे चुनाव परिणामों की कामना की है। यदि इनकी फिल्मी कैरियर की बात करें तो बाबुल सुप्रियो सिर्फ एक अच्छे गायक ही नहीं बल्कि अनुभवी राजनेता भी थे।

बात करी बॉलीवुड के दादा कहीं जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती की तो सभी के मन में उनकी प्रतिभा को लेकर प्रेम है। ऐसे में जब कोई पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में रैली के लिए उतारती है, तो वह एक आकर्षण का केंद्र बनते हैं। आप बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने 7 मार्च को बीजेपी का हाथ थामा था परंतु अभी वह उम्मीदवार के रूप में चुनावी रण में नहीं उतरे हैं। परंतु भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में प्रचार के लिए उतारा है।

बात करें बीजेपी उम्मीदवार पायल सरकार की तो बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री पायल सरकार बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं और बीजेपी ने उन्हें बेहला पूर्व विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतारा है। आपको बता दें उन्होंने अपनी पहली फिल्म 2004 में की और 2011 में उन्हें फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री से नवाजा गया। ऐसे में देखना यह होगा कि दोनों पार्टियों मे अभिनेताओं के शामिल होने के बाद जनता किससे प्रभावित होती है।

नेहा शाह

Similar News