पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल समाप्त हो गया है, जद्दा ने पहले चरण में 43 सीटों पर वोट किया जिसका परिणाम हम 2 मई को देख सकेंगे। दाएं तरफ भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में टक्कर देखी जा रही है वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी को लगातार झटके मिल रहे हैं।
आपको बता दें कि माओवादी से टीएमसी में शामिल हुए नेता छत्रधर महतो को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है, इसी के साथ रात को करीब 3:00 बजे महतो को उनके आवास लालगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि छत्रधर को यूपीए के तहत साल 2009 की राजधानी एक्सप्रेस वाले मामले को देखते हुए गिरफ्तार किया गया है।आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं होगा जब उनको गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी पुलिस उन्हें लेकर गई थी, तथा वह पिछले साल फरवरी में ही जेल से छूटे थे। परंतु जेल से छूटने के बाद टीएमसी ने उन्हें अपनी पार्टी में जगह दे दी। जिसके बाद पुनः उन्हें कल देर रात गिरफ्तार किया गया तथा आज कोर्ट में उनकी पेशी भी है।
यदि उनकी राजनीतिक इतिहास की बात करें तो पिछले साल महतो ने माओवादी पार्टी का दामन छोड़कर तृणमूल कांग्रेस मैं अपना नामांकन दर्ज करवाया था। तृणमूल कांग्रेस का हाथ थामने के बाद ममता बनर्जी पर आरोप लगे कि वह चुनाव जीतने के लिए माओवादियों का समर्थन ले रही है।
नेहा शाह