राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना कहा- पैरालाइज्ड पॉलिसी से वायरस से नहीं लड़ सकती सरकार....
देश में लगातार वायरस के बने संकट के बीच में कांग्रेस नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट के जरिए कहा है कि एक पैरालाइज्ड पाॅलिसी के साथ भारत सरकार इस कारोना वायरस पर जीत नहीं हासिल कर सकती है। इसका सामना करो।
आपको बता दें कि महामारी के बीच में राहुल गांधी ने इससे पहले 28 अप्रैल को भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह वायरस वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों पर जनता का बड़ा पैसा खर्च किया जा रहा था और अब यही जनता को ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी अन्य देश में इस तरह के उच्च लागत वाले टीके नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के लिए लोगों को लूटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की।
राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों के वास्तविक आंकड़ों को छुपा दिया जा रहा है, जिस को जनता तक पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार महामारी से संबंधित आंकड़ों के तथ्यों को नियंत्रित कर रही है। तथा रोजगार और विकास की तरह, केंद्र सरकार कोरोना के बारे में वास्तविक डेटा को लोगों तक पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है।
वे महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं लेकिन महामारी के बारे में सच्चाई को नियंत्रित करने में कामयाब रहे हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस की दूसरी लहर में भारत विनाश के पथ पर चल चुका है। इस दौरान सोमवार को सुबह देश में करीब 3,68,147 नए कोरोना संक्रमण और 3,417 संबंधित मौतें दर्ज कीं।जिसके बाद कुल संक्रमित के मामले बढ़कर संख्या 1,99,25,604 हो गई है।
नेहा शाह