बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल होने लगी है क्योंकि जेल से रिहा होने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से राजनीतिक मैदान में उतरने जा रहे हैं। हालांकि लालू प्रसाद यादव जेल में रहकर भी पार्टी के विभिन्न एवं फैसलों को लेते रहे हैं, परंतु जेल से रिहा होने के बाद वे रविवार को 2 बजे राजद के विधायकों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे जिसकी औपचारिक रूप से तारीख तय हो गई है। बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नेता तेजस्वी यादव के प्रस्ताव पर सुप्रीमो लालू प्रसाद मीटिंग के लिए तैयार हुए हैं,जहां पर राजद विधायक व विधान परिषद सदस्यों को वर्चुअल मीटिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव मीटिंग के दौरान अपने विधायकों को महामारी के समय में जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राजद नेता तेजस्वी यादव चाहते हैं कि लालू प्रसाद यादव पदाधिकारियों और विधायकों के साथ संवाद करें और उन्हें महामारी में काम करने के लिए प्रेरित करें। आपको बता दें कि विकास योजना की राशि को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे क्षेत्र विकास योजना मद से ली गई करोड़ों की राशि स्वास्थ्य विभाग के कोष में जमा कराने के बजाय सभी विधायकों एवं विधान परिषद की अनुशंसा पर निर्वाचन क्षेत्र में ही खर्च की जाए। तथा खरीदी सरकारी सिस्टम ही करें।
तेजस्वी यादव ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से अपील की कि प्रधानमंत्री से मांग की जाए प्रदेश में एनडीए के 39 एवं अन्य सांसदों की निधि बिहार की स्वास्थ्य संरचना को मजबूती पर ही खर्च की जाए। इसी के साथ उन्होंने जनप्रतिनिधियों की 22 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग के उन्मूलन में को जमा करवाने के लेने को भी कटाक्ष में लेते हुए सवाल उठाया। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के जेल से लौटते ही पार्टी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं तथा सांसदों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए लालू प्रसाद यादव वर्चुअल मीटिंग भी करेंगे।
नेहा शाह