ममता बनर्जी का बीजेपी को जवाब - पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं के लिए बीजेपी जिम्मेदार....

Update: 2021-05-06 15:27 GMT



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं एवं लोगों के परिजन को ममता बनर्जी सरकार ने 2 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने ऐलान करते हुए कहा कि यह रकम बिना किसी भेदभाव के वितरित की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को उकसाने का काम लगातार किया जा रहा है।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जो भी हिंसा हुई है उसके लिए पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी ही जिम्मेदार है। क्योंकि अभी नई सरकार को बने 24 घंटे भी नहीं हुए थे और वे लेटर भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वह जनता के आदेश को स्वीकार करें। ‌

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मैं 2 मई को परिणाम आने के बाद हिंसा का दौर इस कदर हुआ कि भारतीय जनता पार्टी के 14 कार्यकर्ता मार दिए गए। बीजेपी के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं देख सकती हूं कि राज्य में हिंसा भड़काने के लिए कुछ केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं, जबकि राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि हमेशा चुनाव के बाद कुछ अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए मैंने इलेक्शन में जीत के बाद किसी भी तरह के उत्सव कोना बनाने का ऐलान किया था।‌

उन्होंने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कूचबिहार में ज्यादा सीटें मिली हैं और वे उसे हजम नहीं कर पा रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि देश में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और बीजेपी के नेता यहां आ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को कटाक्ष में लेते हुए कहा कि इस पार्टी के लोग तब कहीं नहीं जाते जब हाथरस कांड होता है। उन्होंने कहा कि मेरा कहना है कि जो भी लोग पश्चिम बंगाल में बाहर से आ रहे हैं उनका आरटी पीसीआर टेस्ट होना चाहिए फिर वह केंद्रीय मंत्री ही क्यों ना हो।

नेहा शाह

Similar News