असम के मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत बिस्वा सरमा कुछ ही देर में लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, जेपी नड्डा भी होंगे शामिल....
असम विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के हेमंत बिस्वा सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री बने जाएंगे जिसके लिए कुछ ही देर में उनको राज्यपाल जगदीश मुखी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। रविवार को दिन में हुए मंथन के दौरान हेमंत को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का अध्यक्ष बनाया गया जिसके बाद एक बार फिर असम में एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके बाद ही उनका चेहरा असम के अगले मुख्यमंत्री के रूप में सामने आया।
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे जिनमें सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। असम विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद लगातार मुख्यमंत्री पद के लिए बैठक जारी की गई थी। बैठक के दौरान एक हफ्ते बाद यह तय हुआ कि हेमंत ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा है। जिसके बाद सत्ताधारी एनडीए प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेगी.
सूत्रों के अनुसार बैठक में सर्बानंद सोनोवाल ने सरमा के नाम का प्रस्ताव रखा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास और हाफलांग से नव निर्वाचित विधायक नंदिता गार्लोसा ने उनके प्रस्ताव का समर्थन किया। जिसके बाद बैठक में किसी भी अन्य नेता के नाम का प्रस्ताव नहीं रखा गया जिसके बाद साफ हो गया कि सरमा राज्य के अगरले मुख्यमंत्री होंगे। इसी के साथ एनडीए गठबंधन राज्य की पहली गैर कांग्रेस सरकार होगी जिसमें प्रदेश में दूसरी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बढ़त हासिल की है। आपको बता दें कि 126 सदस्य विधानसभा सीट में बीजेपी ने 60 सीटों पर जबरदस्त बहुमत हासिल किया है।
नेहा शाह