कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र कहा- अनाथ बच्चों को नवोदय विद्यालयों मे मुफ्त शिक्षा देने का करें विचार.....

Update: 2021-05-20 18:55 GMT

कोरोनावायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा के रखा है, परंतु भारत पर इसका कहर जमकर देखने को मिल रहा है ना जाने कितने ऐसे बच्चे हैं जो अनाथ हो चुके हैं। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को इन अनाथ बच्चों का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उन बच्चों को नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा देने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से किसी एक को खो दिया है जो घर की जीविका चलाता रहा हो।

बता दें कि उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि इन बच्चों को अच्छा भविष्य देने की उम्मीद से राष्ट्र के तौर पर सबकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बीच कई बच्चों का अपने माता-पिता में से किसी एक या फिर दोनों को खोने की खबरें आ रही हैं जो तकलीफदेह हैं। ये बच्चे सदमे में हैं और इनकी सतत शिक्षा और भविष्य के लिए कोई मदद उपलब्ध नहीं है।

नवोदय विद्यालय की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री एवं इंदिरा गांधी के पति राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था। राजीव गांधी के समय में देश में कुल 661 नवोदय विद्यालय चल रहे थे।

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि उन बच्चों को इन नवोदय विद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के बारे में विचार किया जाए जिन्होंने कोविड के कारण अपने माता-पिता या फिर इनमें से घर की जीविका चलाने वाले व्यक्ति को खो दिया है।

इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि एक राष्ट्र के तौर पर हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अकल्पनीय त्रासदी से गुजरने के बाद इन बच्चों को एक अच्छे भविष्य की उम्मीद दें।

नेहा शाह

Similar News