भारतीय जनता पार्टी की बैठक में निचली इकाई तक पार्टी संगठन को मजबूत करने की योजना बनी

Update: 2021-06-22 18:24 GMT

लखनऊ 22 जून 2021, भारतीय जनता पार्टी ने आज संगठनात्मक संरचना से लेकर पार्टी के अभियानों एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चर्चा कर योजना रचना तैयार की।

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री बीएल संतोष जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी श्री राधा मोहन सिंह जी की उपस्थिति में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने की।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल जी, प्रदेश सहमहामंत्री संगठन श्री कर्मवीर जी, प्रदेश सहप्रभारी श्री सुनील ओझा, श्री सत्या जी, श्री सुशील चैरसिया सहित उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय अध्यक्ष सम्मिलित हुए। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ मिशन 2022 पर भी मंत्रणा की गई।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी की संगठनात्मक संरचना को पूर्ण करते हुए निचली इकाई तक पार्टी संगठन को मजबूत करने की योजना बनी साथ ही प्रदेश में गरीबों व जरूरतमंदो को भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क राशन वितरण का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सके इसके लिए सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारियों तथा बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना तैयार की गई।

पार्टी द्वारा कल 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से प्रारम्भ होकर 6 जुलाई तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को बूथ स्तर पर संचालित करने तथा सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन सामान्य को भी जोड़ने पर चर्चा हुई।

बैठक में 25 जून को आपातकाल घोषित होने के दिन पर पार्टी द्वारा जिला स्तर पर आपातकाल के काले दिन विषय को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' को बूथ स्तर पर जन सामान्य के साथ मिलकर सुनने के लिए जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पोस्ट कोविड सेंटर तथा वैक्सिनेशन जनजागरण अभियान की जानकारी ली और आवश्यक मार्गदर्शन किया।


Similar News