लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की बिगड़ी तबियत, डॉक्टरों को लेकर उनके निवास पहुंचे तेजस्वी

Update: 2021-07-07 04:10 GMT

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में है। सूचना मिलते ही तुरंत तेजप्रताप के भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी तेजप्रताप को देखने पहुंचे। यहां डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया। हाल ही में तेज प्रताप और तेजस्वी ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी। तेज प्रताप यादव का डॉक्टर घर में इलाज कर रहे हैं। अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एहतियातन एंबुलेंस को भी बुला लिया गया है। फिलहाल तेज प्रताप यादव की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं। तेज प्रताप के साथ ही तेजस्वी भी घर पर मौजूद हैं।

राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने 30 जून को रशियन वैक्सीन स्पूतनिक वी लगवाई थी। इस वैक्सीन को लगवाने के बाद तेज प्रताप ने कहा था कि उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जबकि इस वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दी है। तेजप्रताप यादव वैक्सीन लेने के बाद सोमवार को राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। उन्होंने वर्चुअली पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी संबोधित किया था। तेज प्रताप ने इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा तो वहीं अपनी तुलना लालू प्रसाद यादव से कर डाली।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News