उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक बयानबाजी शुरू ,बीजेपी पर भड़के ओवैसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय है, लेकिन यूपी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के शामिल होने की गरमाहट बिहार में भी महसूस होने लगी है। इसी क्रम में ओवैसी के यूपी में मुस्लिम गठबंधन बनाने के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री शहनवाज हुसैन ने निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम समाज को बांटना है, उनके बयानों से जोड़ नहीं होता है सिर्फ तोड़ होता है।
जानकारी के लिए आपको बता से कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने यूपी में मुस्लिमों के लिए संगठन बनाने का ऐलान किया है. इस पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि कोई उनको महत्व नहीं देता है। यूपी में बीजेपी की सरकार बनेगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी क्या कहते है, इससे फर्क नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बीजेपी युवा मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार को बधाई देने देर शाम उनके आवास पहुंचे थे। इसी दौरान शहनवाज हुसैन मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के जातीय जनगणना की मांग करने और पेगासस मुद्दे पर जांच की मांग पर मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू जी इतने दिन बाद आए हैं।
जिसके बाद शहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि आज के समय मे जिस तरह से माहौल देश में और राज्य में बना है प्रधानमंत्री युवाओ को लेकर चलते हैं. अभी खेल में जो युवा थे। उनसे बात की, टीम भावुक थी, एक अच्छा संदेश गया है. ओलम्पिक के युवा खिलाड़ियों से बात की। युवाओं की पहली पसंद मोदी जी हैं।
नेहा शाह