किसान यूनियन के नेता भानु प्रताप का बड़ा बयान कहा- कृषि बिल में नहीं है दिक्कत, राकेश टिकैत पे भड़के भानु

Update: 2021-08-12 08:08 GMT

केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ नवंबर 2020 के अंत से ही किसान संगठन दिल्ली सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार से कई दौर की बैठकों के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आया है। किसानों संगठनों के कुछ नेताओं ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को सही ठहराया है। तो वहीं कुछ संगठन इसे किसानों के हित में न बताते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।

आपको बता दे की किसान केंद्र सरकार के इन कृषि कानूनों का सिर्फ और विरोध ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि एक दूसरे संगठनों पर हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने किसान नेता और बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर जमकर हमला बोला है। इसके सात ही उन्होंने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मीडिया से बात करते हुए किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीडिया से कहा कि राकेश टिकैत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर आतंकवाद फैला रहे हैं। अब उनके अंदर ईमानदारी नहीं रही है। अब वो 100 फीसदी बेईमान हो गए हैं। नए कृषि कानून बने रहने दीजिए, इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हमारी मांग है कि किसान आयोग का गठन हो।'

नेहा शाह

Tags:    

Similar News