संसद में विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहीं ये बात
राज्यसभा में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के मामले पर अब सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार चल रहा है. विपक्ष के आरोपों पर आठ केंद्रीय मंत्रियों ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि उनसे जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जाए. जबकि विपक्ष अराजकता पर उतारू रहा. विपक्ष को इस समय घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी मित्र पार्टियों ने पहले से ये तय कर लिया था कि हम इस बार संसद नहीं चलने देंगे. उन्होंने मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया, उन्होंने महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल बाद भी वो जनादेश स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. खासकर कांग्रेस को ऐसा लगता है कि ये हमारी सीट थी और इसे मोदी जी ने आकर छीन लिया. उनकी इसी मानसिकता की वजह से ऐसी चीजें हो रही हैं.