भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के देवी-देवताओं के खिलाफ दिए गए बयान के बाद दबाव बना दिया था।जिसका परिणाम रहा कि राजेंद्र पाल को इस्तीफा देना पड़ा।
राजेंद्र पाल गौतम ने एक सभा में लोगों को हिंदू धर्म ना मानने को लेकर दीक्षा दिलवाई थी और देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की थी।
हालांकि समय-समय पर ऐसा होता रहता है बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले लोग ज्यादातर समय से सनातन धर्म के खिलाफ बोलते रहते हैं।
हालांकि भारत में किसी भी धर्म को ग्रहण करने के लिए आप स्वतंत्र हैं पर लोग दूसरा धर्म अपनाने के बाद भी सनातन और हिंदू धर्म को गाली देने का काम लगातार करते रहते हैं।
हाल में जब से भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठनों ने दबाव बनाया है तब से इन मुद्दों पर बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ जाता है।