गोल्डन टेंपल से आगाज, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की आज से पंजाब में एंट्री, सुरक्षा के लिए स्पेशल स्क्वॉड…

Update: 2023-01-10 13:24 GMT


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को अंबाला से शुरू हुई. लेकिन इससे पहले उन्होंने दोपहर करीब 2 बजे अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. और उसके बाद शंभु बॉर्डर से पंजाब में अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे.

पंजाब और जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.....

राहुल गांधी की यात्रा जालंधर से आदमपुर होते हुए पठानकोट की तरफ से जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने जरूरी इंतजाम कर दिए हैं. इसलिए सूत्रों के मुताबिक एजेंसियों ने पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस से संपर्क साधा है.

दरअसल पिछले कुछ महीनों में इन राज्यों में जो घटनाएं हुई हैं. उसको लेकर सुरक्षा एजेंसी सतर्क हैं. सेक्युरिटी एजेंसी की येलो बुक के मुताबिक राहुल गांधी को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. सूत्रों के मुताबिक उनकी सुरक्षा में एडवांस सिक्योरिटी लायजन, 58 कमांडो, 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 पीएसओ एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक,5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है, जो शाम तक पंजाब पहुंच जाएगी. यह यात्रा 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंचेगी जहां राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे और इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हो जाएगी.

[मनीष सिंह]

Similar News