अखिलेश की जनसभा फ्लॉप, घोसी छोड़कर भागे चाचा भतीजा? राजभर ने कसा तंज, भाजपा बोली - हार से डरे हैं अखिलेश

Update: 2023-09-01 07:16 GMT



मऊ की घोसी सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। जहां एक तरफ बीजेपी 24 से पहले घोसी में अपना जलवा बरकरार रखना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सपा अपनी टेरेटरी से बाहर अपना रसूख दिखाना चाहती है। दोनों ही पार्टियों ने घोसी सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

अखिलेश ने भी की जनसभा, प्रचार से परहेज करते हैं सपा मुखिया

उपचुनाव में प्रचार से परहेज करने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव भी घोसी के मैदान में दिखाई दिए। 29 अगस्त को अखिलेश यादव ने पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा की।

बीते उपचुनावों की बात करें तो 2022 विधानसभा चुनाव के बाद अब तक कुल 8 उपचुनाव हो चुके हैं। जिनमें 5 विधानसभा व 3 लोकसभा की सीटें शामिल हैं। बीते 8 उपचुनावों में मैनपुरी और रामपुर की सीट को छोड़ दिया जाए तो सपा मुखिया अखिलेश यादव कहीं भी चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे हैं।

अखिलेश की जनसभा से सपा को हुआ नुकसान : राजभर

दैनिक भास्कर से फोन पर बात करते हुए राजभर ने कहा कि घोसी में अखिलेश की जनसभा से सपा को सिर्फ नुकसान हुआ है जिसका खामियाजा चुनाव में समाजवादी पार्टी को भुगतना ही पड़ेगा। ओपी राजभर ने आगे बात करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को घोसी में कैंप करना चाहिए था, रोड शो करना चाहिए था लेकिन एक जनसभा करके अखिलेश यादव ने केवल चुनाव प्रचार का कोरम पूरा किया है।

मायावती के जैसी बन गई अखिलेश की इमेज : राजभर

बातों बातों में ओपी राजभर ने मायावती को भी आड़े हाथों ले लिया।u राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की इमेज भी अब मायावती के जैसी बन गई है। जिस तरह मायावती उपचुनाव न लड़ने के लिए जानी जाती हैं उसी तरह अब अखिलेश यादव भी उपचुनावों में प्रचार न करने के लिए जाने जाते हैं। इतना कहते हुए राजभर ने आगे कहा कि इसी इमेज से बाहर आने के लिए अखिलेश यादव घोसी के उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे और एक दिन का कोरम पूरा करके चले गए।

भतीजे के साथ चाचा लोग भी घोसी छोड़कर निकल गए

पिछले कई दिनों से अखिलेश यादव के दोनों चाचा शिवपाल यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव घोसी में डेरा डाले थे। अखिलेश की जनसभा के बाद दोनों चाचा भी घोसी से निकल चुके हैं। इस पर ओपी राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव के चाचा लोग भी घोसी के उपचुनाव प्रचार में जुटे थे लेकिन उन्हें इस बात का आभास हो गया कि घोसी में सपा हार रही है। इसलिए अखिलेश यादव के दोनों चाचा लोग भी घोसी छोड़कर निकल गए हैं।

अखिलेश की जनसभा फ्लॉप, दस जिलों से पांच हजार लोग भी नहीं पहुंचे

राजभर का कहना है कि अखिलेश यादव की जनसभा बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। 10 जिलों से लोगों को बुलाया गया था उसके बाद भी जनसभा में 5000 लोग भी नहीं पहुंचे।

बीजेपी बोली - हार से डरे हैं अखिलेश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कहीं भी उपचुनाव प्रचार करने नहीं जाते, घोसी में अपनी हार सुनिश्चित देखकर अखिलेश यादव डरे हुए हैं। इसी डर के चलते वो घोसी में प्रचार करने पहुंचे थे।

रिपोर्ट - अभिषेक कुमार मिश्र

Similar News