दिल्ली चुनाव: यूपी के सीएम योगी करेंगे तकरीबन 14 चुनावी जनसभाएं

Update: 2025-01-23 05:14 GMT



दिल्ली विधानसभा में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली चुनाव में सभी दल धुआंधार प्रचार में जुटे हैं। पार्टियां अपने फायरब्रांड नेताओं को मैदान में उतार रही है। भाजपा की बात करें तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में तकरीबन 14 चुनावी जनसभाएं करेंगे। योगी आदित्यनाथ आज तीन जनसभाएं करेंगे और जनता से बीजेपी की तरफ से वोट देने की अपील करेंगे।

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी आज दो जनसभा करेंगे। सबसे पहले वो नजफगढ़ में रैली करेंगे उसके बाद शकूर बस्ती में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। वही कांग्रेस भी दिल्ली की कुर्सी हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित डोर टू डोर अभियान कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मुस्तफाबाद में रैली करेंगे। हालांकि बुधवार को होने वाली रैली राहुल गांधी की तबीयत खराब होने की वजह से स्थगित हो गई थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वही वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

Similar News