सीएम भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट में 16 मंत्रियों को जगह मिली

Update: 2022-12-12 11:43 GMT

गुजरात विधानसभा चुनाव मे भाजपा ने दर्ज की आज तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत l भाजपा ने 156 सीटों पर विजय प्राप्त की है । पिछली बार के मुक़ाबले कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है इस बार कांग्रेस को केवल 17 सीटों पर ही विजय मिली है l वहीं आम आदमी पार्टी सिर्फ 5 सीटों पर ही सिमट गए l

गांधीनगर, ऑनलाइन डेस्क :- गुजरात में इतनी बड़ी जीत प्राप्त करने के बाद कल भूपेंद्र रजनीकांत पटेल ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली । भूपेंद्र पटेल की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए । इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा समेत भाजपा शासित राज्यों के कई नेता भी मौजूद रहे।

इन मंत्रियों ने ली शपथ

बता दें कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई। कैबिनेट मंत्री के रूप में कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत को शपथ दिलाई गई। इसके बाद कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ और कुबेर डिडोर को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही भाजपा विधायक हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली है


Similar News