राहुल गांधी के बाद बोली प्रियंका वाड्रा वायरस का खतरा होने के बाद भी केंद्र सरकार ने 2 गुना अक्सीजन बाहर भेजी....
वैश्विक महामारी कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार की रणनीति को फिर बताते हुए कहा कि उनके गैर जिम्मेदार रवैया के कारण देश को टीके और ऑक्सीजन
कमी का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीतिक नोटबंदी से कम नहीं। आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुक़सान झेलेंगे और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें भी आम जनता को लाइन में लगना पड़ेगा जिससे धन के साथ स्वास्थ और जान का भी नुकसान होगा और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जाएगा।
इसी के साथ प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर कोई योजना तक नहीं बनाई गई है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच पर्याप्त समय था और सरकार को मालूम था की दूसरी लहर आएगी फिर भी इससे निपटने की रणनीति नहीं बनाई गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने 6 एक करोड़ वैक्सीन का निर्यात किया है और इसको लेकर प्रचार करके वाहवाही लूटने का काम कर रही है, लेकिन अपने देश के लिए ही टीका पर्याप्त नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं थी।हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक माने जाते हैं लेकिन सरकार ने वायरस का खतरा होते हुए भी 2 गुना ज्यादा ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी। जिसके कारण हमारे 90% मरीज को जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने सरकार की सारी नीतियों को फेल बताया।
नेहा शाह