लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी, शुरूआती रुझानों में एनडीए ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
7 चरणों और 43 दिनों तक चली लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया खत्म हो गई है और आज नतीजों का दिन है।आज तय हो जाएगा कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया सरकार बनाने जा रहा है या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (इंडिया) लगातार तीसरी बार सत्ता में लौट रहा है।शुरूआती रुझानों में एनडीए ने 295 और इंडिया गठबंधन ने 229 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। भाजपा ने एक सीट जीत ली है।
7 चरणों में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 542 सीट पर करीब 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।19 अप्रैल को पहले चरण में 66.1 प्रतिशत, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 66.7 प्रतिशत, 7 मई को तीसरे चरण में 65.7 प्रतिशत, 13 मई को चौथे चरण में 69.2 प्रतिशत, 20 मई को पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत और 25 मई को छठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट में 2 श्रेणियां होंगी। पहले सेना, सुरक्षाबलों के जवानों और अधिकारियों के वोट गिने जाएंगे। फिर चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के वोट गिने जाएंगे।इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वोट गिने जाएंगे। फिर ईवीएम का वीवीपैट से मिलान किया जाएगा और वीवीपैट की पर्ची गिनी जाएगी। ईवीएम और पोस्टस बैलेट के वोट जोड़कर अंतिम परिणाम जारी किए जाएंगे।
वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी, अमेठी से स्मृति ईरानी, कन्नौज से अखिलेश यादव, लखनऊ से राजनाथ सिंह, गांधीनगर से अमित शाह, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार, नागपुर से नितिन गडकरी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, मथुरा से हेमा मालिनी, मंडी से कंगना रनौत, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी, मांड्या से एचडी कुमारस्वामी और बारामती से सुप्रिया सुले की हार-जीत पर सबकी नजरें होंगी।
3 जून को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं का आभार जताया।आयोग ने चुनावों को ऐतिहासक बताते हुए कहा कि इन चुनावों में 64.2 करोड़ लोगों ने मतदान किया, जो यूरोपीय संघ के 27 देशों के कुल मतदाताओं से 2.5 गुना ज्यादा है।इसके अलावा 31 करोड़ महिलाओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में कुल 8,360 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। इनमें से 1,333 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टी से, 532 राज्य पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3,915 निर्दलीय थे।2019 में 7,928 और 2014 में 8,205 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था।कुल 797 महिलाओं ने चुनाव लड़ा। भाजपा से 69, कांग्रेस से 41 और बहुजन समाज पार्टी से 37 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहीं।