ममता बनर्जी को 24 घंटे में 3 बड़े झटके पार्टी के 3 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

Update: 2020-12-17 16:30 GMT


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के तीन बड़े दिग्गज नेताओं ने ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

इनमें से एक पार्टी के प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी छोड़ी तो साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीप्तांगशु चौधरी ने ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा विधायक जितेंद्र तिवारी ने ममता बनर्जी को पार्टी छोड़ने का इस्तीफा सौंपा।

जितेंद्र तिवारी का आरोप है कि पार्टी की सदस्यता और आसनसोल के महापौर पद से इस्तीफा के तुरंत बाद पंडाबेश्वर में उनके दफ्तर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। उन्होंने टीएमसी के पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष पद को त्याग दिया।

आसनसोल से रैली निकलने से रोके जाने के बाद उन्होंने लिखा, "अब शुक्रवार को ममता बनर्जी से मुलाकात करने की कोई जरूरत नहीं। मैंने इस बात का फैसला कर लिया है कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा। मुझे किसी तरह का काम नहीं करने दिया जा रहा था तो मैं ऐसे पद पर रह कर क्या करूंगा। इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।"

आपको बता दें कि बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह 19 और 20 को बंगाल आ रहे हैं। ऐसे बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता जिन्होंने ममता बनर्जी का हाथ विधानसभा चुनाव से पहले ही छोड़ दिया। वो बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। ममता बनर्जी को सत्ता तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले शुभेंदु अधिकारी कमल का हाथ थाम सकते हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी ने भी ममता बनर्जी पर वार करते हुए कहा कि वह पहले अपने घर के लोगों को संभाल ले। आपको बता दें कि यह बयान बाजी इसलिए हुई क्योंकि तृणमूल सत्ताधारी कांग्रेस से लगातार नेता इस्तीफा दे रहे हैं।

नेहा शाह

Similar News