महंगाई की मार जिंदगी मुश्किल : दवाओं के दाम में 30% की बृद्धि, पथरी ऑपरेशन भी 5000 महंगा।
महंगाई की मार जिंदगी मुश्किल : दवाओं के दाम में 30% की बृद्धि, पथरी ऑपरेशन भी 5000 महंगा।
भारत में आत्मनिर्भर का झुन झुना थामकर लोगो के हाँथ बांध दिया गया है। और विज्ञापन एजेंसियों को अच्छे ग्राफ़िक्स और कथित फर्जी अखाड़ों के जरिये सब कुछ अच्छा है। लेकिन हकीकत अब आम जनता की नीदें उदा देने वाली है।
चीन से कच्चे माल की आपूर्ति प्रभवित होने के बाद अब डीजल के दाम बढ़ने से इलाज भी महंगा हुआ है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं से जुडी सामग्री दवाएं और उपकरण आदि की महंगाई बढ़ने से जीवन मुश्किल जो गया है।
गाजियाबद में अमर उजाला में छपी एक खबर के मुताबिक सर्जिकल सामानों में 15 से 40 % तक बढ़ोतरी हुयी है जिसके बाद सामान्य ऑपरेशन 5 हजार से लेकर 10 हजार तक महंगे हो गए है।
जानकरी के मुताबिक सर्वाधिक बिकने वाली बिखर की दवाई पैरासीटामॉल के दाम ढेड़ गुना महंगी हुयी है। 1 माह पहले 38 रु में बिकने वाली 10 गोली अब 45 रुपये की बिक रही है। इस तरह एंटिबाइटिक, हृदय, मल्टीविटामिन आदि के दाम में भी बृद्धि हुयी है। वंही मौजूदा समय में सिरेंज की भी आपूर्ति हुयी है।
ऑपरेशन में बढ़ी महंगाई की मार
ऑपरेशन पहले अब
सामान्य प्रसव 12 से 15 हजार 20 से 25 हजार
सिजेरियन 35 से 45 हजार 40 से 50 हजार
पित्त की पथरी 30 से 35 हजार 35 से 40 हजार
गुर्दे की पथरी 30 से 35 हजार 40 से 45 हजार
हर्निया 30 से 35 हजार 35 से 40 हजार
पाइल्स 20 से 22 हजार 25 से 30 हजार
अपेंडिक्स 27 से 30 हजार 35 से 40 हजार
दवाई में बढ़ी महंगाई की मार
दवाई पहले रु. में अब पहले रु. में
कॉम्बिफ्लेम 38 41.87
ऐसीलॉक (एक पत्ता) 23.90 39.66
जिफी (एंटीबायोटिक) 99 107
मोनोसेफ़ 154 169
बीपी मशीन 550 800
ओवल स्पैकुलम 280 450
नी इंप्लांट 650 750