पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: 3:30 बजे तक हुए 71% तक वोट- शुभेंदु अधिकारी का ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप....

Update: 2021-04-01 12:30 GMT



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान बस कुछ ही देर में समाप्त होने वाला है आपको बता दें कि आज कुल 4 जिलों की 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं इनमें से पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना शामिल है।

आपको बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में भी कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।जिसको देखते हुए मतदान करने का समय भी बढ़ाया जा चुका है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का आदेश राज्य सरकार को दिया था जिसके बाद भी कई जगहों पर हिंसा की खबर आ रही है।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:30 बजे तक 71% मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी ट्वीट करके लोगों से भारी संख्या में घर के बाहर आने और मतदान करने की अपील की थी। जहां एक तरफ दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी मतदाता अपना पक्ष रख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है, नंदीग्राम में भी काफी ज्यादा तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यहां के एक मतदान केंद्र का दौरा किया ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बाहर से लोगों को लाकर नंदीग्राम में अशांति फैलाई जा रही है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी के पहुंचने से पहले यहां पर प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर भी हमला किया गया था। मीडिया की गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है इलाके में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच मतदाताओं का भी जोश देखने को मिल रहा है जिन्होंने 3:30 बजे तक 71% मतदान करके अपना मत ईवीएम में डाल दिया है।

नेहा शाह

Similar News