तमिलनाडु केरल विधानसभा चुनाव: प्रधानमंत्री करेंगे तमिलनाडु और केरल में 4 रैलियों को संबोधित...

Update: 2021-04-02 04:45 GMT



देश में जारी पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सभी पार्टीयों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दें कि कल ही असम और पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव प्रचार के बाद अब दक्षिण भारत की ओर रुख कर रहे हैं।प्रधानमंत्री यहां चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे इसी के साथ आपको बता दें कि पीएम आज तमिलनाडु और केरल में प्रचार करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रेणियों के प्रोग्राम को लेकर उन्हें देर शाम तमिलनाडु पहुंचना पड़ा आपको बता दें कि इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु से पहले मदुरै के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर में पूजा की। आपको बता दें कि मंदिर में उनका जोरदार स्वागत किया गया और इस उपलक्ष पर नरेंद्र मोदी पारंपरिक पोशाक में नजर आए।

तमिलनाडु में संबोधन करने के बाद नरेंद्र मोदी 4:00 बजे करीब में कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और 6:00 बजे तिरुअनंतपुरम पहुंचेंगे। गौरतलब है कि तमिलनाडु और केरल में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल दो बार जा चुके है। पीएम मोदी कुल 36 घंटों में 7 रैलियों का कार्यक्रम में पहुंचेंगे जहां पर आज वह 4 रैलियों को संबोधित करेंगे।

कल पश्चिम बंगाल में रैलियों को संबोधित करने पर ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग समेत भाजपा पर भी निशाना साधा। सभी पार्टियों में इन पांच राज्यों के चुनावों को लेकर काफी उत्सुकता और विरोधाभास की प्रक्रिया भी देखी जा रही है।

नेहा शाह

Similar News