कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

Update: 2024-09-12 09:16 GMT



 कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है।पार्टी ने पंचकूला से पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्र मोहन, अंबाला शहर से निर्मल सिंह, मुलाना से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान और पिहोवा से मनदीप सिंह चट्ठा को चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं गुहला से देवेंद्र हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से आदित्य सुरजेवाला और पुंडरी से सुलतान सिंह जंडोला को उम्मीदवार बनाया गया है।करनाल से श्रीमती सुमिता विर्क, अटेली से श्रीमती अनीता यादव, पृथला से रघुबीर तेवतिया, पलवल से करण दलाल और ऐलनाबाद से भारत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया गया है।

Similar News