बंगाल विधानसभा चुनाव: 5 दिसंबर को एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी भाजपा। घर- घर जाकर करेगी प्रचार
आपको बता दें कि 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद सभी पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है।
वही एक और भाजपा ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह 5 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक बंगाल के एक करोड़ लोगों से ममता सरकार का काला चिट्ठा खोलने का प्रबंध बना चुके हैं। जिसमें उन्होंने एक नारा 'आर नोय अन्याय' जिसका मतलब है कि (अब अन्याय और नहीं) को भी जोड़ा है जिसके तहत वह लोगों से जुड़कर ममता सरकार के सारे कामों की सच्चाई बताएंगे। वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार ने सबसे बड़े आउटरीच वाले कार्यक्रम को मुकाबला देने के लिए एक और कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें उन्होंने 1 दिसंबर से 28 जनवरी तक बंगाल के 344 ब्लॉक के हर एक गांव में शिविर बैठाने का काम शुरू किया है। प्रत्येक गांव में कम से कम 4 शिविर लगाए जाएंगे जिसमें लोगों को सरकारी योजनाएं जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड , मनरेगा से अवगत कराया जाएगा। टीएमसी द्वारा बताया गया कि अभी । तक इस कार्यक्रम में कुल 5 लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया है।
आपको बता देगी अभी बीते कुछ दिनों में ममता सरकार को समर्थन देते हुए गोरखा मोर्चा के अध्यक्ष ने भाजपा को बंगाल से हराने की बात की थी। जिसके बाद यह बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की गतिविधियां तेज हो गई तथा उन्होंने 5 दिसंबर तक एक करोड़ लोगों को मिलकर उनको ममता सरकार के काले चिट्ठे से अवगत कराने का फैसला किया है।
गोरखा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि वह ममता सरकार को एक बार फिर बंगाल में देखना चाहते हैं "क्योंकि ममता सरकार अपना वादा पूरा करती है और बीजेपी ने हमेशा लोगों को बरगलाने की कोशिश की है"
2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बंगाल सरकार और भाजपा में कांटे की टक्कर है अब देखना यह है कि बंगाल की जनता किसको अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित करती है।
नेहा शाह