बीजेपी ने तैयार किया मास्टर प्लान, यूपी विधान परिषद की 5 सीटों पर जीत के लिए….
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की 5 सीटों पर 30 जनवरी को वोट डाले जाने हैं. इन चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 12 जनवरी से पहले बीजेपी (BJP) ने भी अपने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है,
बीजेपी जहां पहली बार शिक्षक निर्वाचन की 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं सपा की कोशिश है कि 5 में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी हासिल की जाए. जबकि समाजवादी पार्टी इन सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रबुद्धजनों का चुनाव माने जाने वाले इस इलेक्शन में जीत हासिल की जाए क्योंकि अगर समाजवादी पार्टी को विधान परिषद में नेता विपक्ष की कुर्सी पानी है तो उसके लिए कम से कम 1 सीट पर जीत हासिल करना जरूरी है. बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी का कहना कि बीजेपी के अनुशासित पार्टी है . वहीं शिक्षक स्नातक चुनाव के लिए बीजेपी अब अभियान भी चलाने जा रही है.
इसके अलावा 21 से 23 जनवरी के बीच मतदाता सम्मेलन भी उन 39 जिलों में किया जाएगा. जिसमें वोटर संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जहां शिक्षक स्नातक की 5 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जिन जिलों में वोटिंग होगी वहां से आने वाले विधायक भी साफ तौर पर दावा कर रहे हैं. कि समाजवादी पार्टी का किसी भी सीट पर खाता भी नहीं खुलेगा उन्हें भरोसा है. इस बार बीजेपी सभी पांचों सीट जीत लेगी जाहिर है इन 5 सीटों पर होने वाला चुनाव जितना बीजेपी के लिए अहम है. ऐसे में समाजवादी पार्टी पूरे जोर-शोर से चुनाव में जुटी है.
[मनीष सिंह