दिल्ली में कल 70 सदस्यों वाली विधानसभा चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी प्रबंध जारी
दिल्ली में कल 70 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस दौरान 1 करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता 699 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। इस सिलसिले में चुनाव प्रचार कल शाम खत्म हो गया। विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को करवाई जाएगाी।