दिल्‍ली में आज विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी

Update: 2025-02-05 05:13 GMT


दिल्‍ली में आज विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। दिल्‍ली के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। लगभग 1 करोड़ 56 लाख से अधिक मतदाता 699 उम्‍मीदवारों के चयन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रमुख उम्‍मीदवारों में आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल, दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी, दिल्‍ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, भारतीय जनता पार्टी के विजेन्‍द्र गुप्‍ता, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, कैलाश गहलोत और कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित, हारून युसूफ और अल्‍का लांबा चुनाव मैदान में हैं।


स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्‍त प्रबंध किये गए हैं। विधानसभा के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 हजार 700 से अधिक मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं, इनमें से 70 मतदान केन्‍द्रों को पूर्ण रूप से महिलाएं और 70 अन्‍य मतदान केन्‍द्रों का प्रबंधन दिव्‍यांगजन कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने सुचारू रूप से मतदान के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक मतदानकर्मी तैनात किये हैं। यह सुनिश्चित किया गया है कि मतदान प्रक्रिया के निर्विघ्‍न संचालन के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक सुविधाएं मिलें। इनमें रैंप, व्‍हीलचेयर, चिकित्‍सा दल और क्रैच सुविधाएं शामिल हैं।



कुल 1 करोड़ 56 लाख मतदाताओं में 83 लाख पुरुष, लगभग 72 लाख महिलाएं और 1,267 ट्रांसजेंडर हैं। इनमें से 783 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

दिल्‍ली मेट्रो की सुविधाएं सुबह 4 बजे से शुरू हो गई हैं। ताकि, मतदानकर्मियों और अन्‍य लोगों को समय पर मतदान केन्‍द्रों पर पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। मतगणना शनिवार 8 तारीख को होगी।

Similar News