विधानसभा चुनाव में वीआईपी सीट नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 8000 वोट से आगे..

Update: 2021-05-02 06:40 GMT

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना करीब 8 बजे से शुरू हो चुकी है और 11 बजे से रुझान भी आने लगे हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में कई ऐसी सीटे हैं जिनको वीआईपी की सीटों में गिना जाने लगा है। गौरतलब है कि बंगाल की 294 सीटों में से 292 विधानसभा सीटों पर चुनावी परिणाम घोषित होंगे।

वीआईपी सीट नंदीग्राम की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी और टीएमसी की प्रमुख तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा मतगणना शुरू होने के बाद शुरुआती रुझान में ममता बनर्जी पीछे चल रही थी,और भारतीय जनता पार्टी के शुभेंदु अधिकारी जो कि पहले टीएमसी के ही सांसद थे वह आगे चल रहे थे।

वर्तमान में नंदीग्राम की सीट पर लगातार ममता बनर्जी अभी पीछे चल रही है और तीसरे राउंड के बाद शुभेंदु अधिकारी तकरीबन 8000 वोट से आगे चल रहे हैं। ‌ नंदीग्राम सीट को बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही पार्टियां तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। और भाजपा ने रणनीति बनाते हुए शुभेंदु अधिकारी जो कि टीएमसी के ही पूर्व सांसद और ममता बनर्जी का बाया हाथ कहीं जाते थे उनको नंदीग्राम के रण पर उतारा है।

नेहा शाह

Similar News