कांग्रेस MLA सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक ने इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रदेश पुलिस महानिदेशक को अवगत करवा दिया है। डीजीपी ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा है। धर्मशाला के दाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में सुधीर शर्मा ने कहा कि उनके सहयोगी स्टाफ को धमकी भरे फोन आए हैं। उनका कहना है कि राजनीति में ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए।
चर्चा है कि विधायक के स्टाफ को विदेश में बैठे एक गैंगस्टर के नाम से फोन किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। वर्ष 2023 में धर्मशाला के रक्कड़ स्थित विधायक सुधीर शर्मा के आवास के बाहर ड्रोन से रेकी की गई थी। उस समय उनके सुरक्षाकर्मी की नजर ड्रोन पर पड़ी थी। कुछ माह पहले एक शादी समारोह में जाते हुए गगल के पास उनके वाहन को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मारी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया था। बाद में युवक ने माफी मांगी थी।
विधायक सुधीर शर्मा ने इस घटना को राजनीति में अचंभा करार दिया है। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर पार्टी को आत्ममंथन करने की सलाह दी है। साथ ही पार्टी में बदलाव की पैरवी की है। कुछ वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी पर उन्होंने कहा कि यह समय पार्टी के लिए आत्ममंथन करने का है। तर्क दिया कि पार्टी की मजबूती के लिए बदलाव जरूरी है। राज्यसभा प्रत्याशी के चुनाव पर सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास बहुमत है।