2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका जितिन प्रसाद हुए भाजपा में शामिल

Update: 2021-06-09 11:51 GMT

2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है और चुनाव से पहले ही कांग्रेस को एक बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा ज्वाइन कर लिया है। आज उन्होंने भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। जिसके बाद पीयूष गोयल ने विधिवत उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस खबर के बाद यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी हलचल शुरू हो गई है। 

बता दें कि भाजपा की सदस्यता लेने के बाद जितिन ने कांग्रेस को कटाक्ष में लेते हुए कहा की मैंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नाम पर कोई राजनीतिक दल है तो वो एकमात्र बीजेपी है. जितिन ने कहा जिस दल में था, मुझे महसूस होने लगा कि हमलोग राजनीति करने लगे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राजनीति माध्यम है, दल भी माध्यम है, लेकिन जब हम लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर ऐसी राजनीति का क्या महत्व है। उन्होंने कहा मैं ज्यादा बोलना नहीं चाहता हूं, मेरा काम बोलेगा। मैं बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में 'सबका साथ, सबका विश्वास' और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के लिए काम करूंगा। 

गौरतलब है कि भाजपा के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल ने बुधवार की सुबह ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज एक दिग्गज शख्सियत दोपहर 1 बजे भाजपा मुख्यालय में पार्टी में शामिल होगी। उनके इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे जिसके बाद जितिन प्रसाद के पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद उनके ट्वीट पर मुहर लग गई है। आपको बता दें कि जितिन प्रसाद उत्तर प्रदेश के एक माने जाने शाही परिवार से आते हैं। अरवा कांग्रेस के ऐसे युवा चेहरे थे जिन्होंने दो बार लोकसभा चुनाव जीतकर मनमोहन सिंह की कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में दायित्व संभाला।


नेहा शाह

Tags:    

Similar News